Practice Giving Like Nature : Shri Ram Guidance
प्रकृति हमेशा हमें कुछ न कुछ बदले में देती है। वो कभी कुछ भी बिना दिए नहीं लेती। पेड़ों में पानी डालते रहो तो बदले में फूल देती है, शांति देती है, साथ देती है। किसी प्राणी की रक्षा या संभाल करो तो बदले में प्रेम मिलता है, विश्वास मिलता है।